झारखंड के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावण मास के दौरान होने वाले मासव्यापी श्रावणी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. बाबा मंदिर प्रबंधन समिति और जिला प्रशासन ने कांवरियों के लिए ऐसी व्यवस्था की है, जिसमें भक्ति के साथ तकनीक का भी मेल होगा. मंदिर परिसर से लेकर शिवगंगा और कांवरिया पथ तक सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा और दर्शन व्यवस्था को डिजिटल निगरानी और एआई आधारित तकनीकों से जोड़ा गया है.

देशभर में होगा वोटर लिस्ट का रिवीजन; Election Commission का Supreme court में बड़ा बयान

VIP, VVIP दर्शन की सुविधा पर पूरी तरह से रोक

11 जुलाई से शुरू होने वाले इस मेले में हर साल देश-विदेश से 60 से 70 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार झारखंड सरकार और जिला प्रशासन ने मेले को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. खास बात यह है कि इस बार श्रावण मास के दौरान बाबा मंदिर में VIP, VVIP दर्शन की सुविधा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जिला प्रशासन का कहना है कि ये कदम भीड़ प्रबंधन और सभी श्रद्धालुओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.साथ ही मेले की निगरानी के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

श्रवण मेले की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने बुधवार को जिला प्रशासन के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी विभागों की मुकम्मल तैयारी है.

‘संवेदनशीलता की जीवंत मिसाल..’, हाथिनी ने रेलवे ट्रैक पर दिया बच्चे को जन्म, 2 घंटे तक रुकी रही ट्रेन, पर्यावरण मंत्री ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला VIDEO

दुम्मा में पहली बार लाइव दर्शन की सुविधा

Live Darshan

वहीं, पहली बार दुम्मा में आध्यात्मिक भवन से बाबा मंदिर, शिवगंगा और जलार्पण का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा. इससे भक्त मंदिर पहुंचने से पहले ही दर्शन का लाभ ले सकेंगे. दुम्मा के पास आध्यात्मिक भवन में स्क्रीन पर मंदिर परिसर, जलार्पण पंक्ति, शिवगंगा व सुरक्षा व्यवस्था का सीधा प्रसारण किया जायेगा.

चीन बना रहा ‘पानी का बम’! अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने किया अलर्ट, बोले- ‘हमारा पूरा सियांग क्षेत्र नष्ट हो जाएगा..’

136 कैमरों से होगी मंदिर की निगरानी

वहीं, जलार्पण के लिए आम कतार, कूपन प्रणाली और बाह्य अरघा जैसी तीन स्तर की व्यवस्थाएं की गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 780 सीसीटीवी कैमरे और 200 एआई युक्त निगरानी कैमरे लगाये गये हैं. मंदिर में 136 हाइटेक कैमरे श्रद्धालुओं की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.

Ai Cameras

अरघा से करेंगे जलार्पण

इधर, कांवरियों के स्वागत में बाबा मंदिर सजधज कर पूरी तरह तैयार है. 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार जलार्पण व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित और सरल बनाया गया है. गुरुवार को मंदिर में अरघा से जलार्पण व्यवस्था का ट्रायल किया जायेगा, जबकि शुक्रवार को सरदारी पूजा के साथ मेला का विधिवत शुभारंभ होगा. इसके बाद पूरे श्रावण मास कांवरिये अरघा से ही जलार्पण करेंगे.

Argha Arrangement

मंदिर में 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे संचालित रहेगा. यहां तीन शिफ्ट में डॉक्टर, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुविधा केंद्र में दो बेड वाला इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है, जिसमें प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी जरूरी सुविधा मौजूद रहेगी.

इसके साथ ही आपात स्थिति में मरीज को रेफर करने के लिए दो एंबुलेंस भी 24 घंटे तैनात रहेंगे. श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा केंद्र नाथबाड़ी स्थित सुविधा केंद्र को उच्च स्तर पर विकसित किया गया है. यहां रजिस्ट्रेशन, कूपन स्कैनिंग, प्राथमिक उपचार, विश्राम और जलपान की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत यहां महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग चेकिंग व्यवस्था है.

जूनियर छात्रों को वाट्सएप पर भी परेशान किया तो माना जाएगा रैगिंग : UGC ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, लिया जाएगा एक्शन

जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

मालूम हो कि सावन में भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस बार का श्रावणी मेला पूरी तरह से हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा. बाबा मंदिर प्रबंधन समिति एवं जिला प्रशासन ने यह तय कर लिया है कि बाबा नगरी देवघर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस बार न सिर्फ सुविधा मिलेगी. बल्कि तकनीक के जरिये श्रद्धा का नया अनुभव भी मिलेगा. श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, भीड़ प्रबंधन व जलार्पण की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m