हरियाणा। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पुलिस और अपने समर्थकों बीच 400 गाड़ियों के साथ सिरला आश्रम से सड़क मार्ग से पंचकुला कोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। बाबा राम रहीम पर आज पंचकुला की सीबीआई वि विशेष अदालत में फैसला सुनाने जा रही है। फैसला दोपहर 2 बजे तक आने की बात कही जा रही है। बाबा राम रहीम पर दो महिलाओं ने बल्तकार का आरोप लगाया है। यह मामला बीेते 17 साल से चल रहा है। बाबा राम पर आने वाले फैसले से पहले उनके लाखों समर्थकों ने पंचकुला और सिरसा में डेरा डाल दिया है। समर्थकों की भारी भीड़ के मद्देनजर हरियााणा-पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया। हरियाणा सरकार के मुताबिक पूरी तरह से स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल और इंटरनेट सेवा 72 घंटों के लिए बंद कर दिया गया। स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और यहां तक कई अस्पतालों में छुट्टी दे दी गई है। गृहमंत्रालय ने सुरत्रा के मद्देनजर 167 अर्ध सैनिक बल की कंपनियां तैनात कर दी है।

बाबा राम रहीम पर लगे इन आरोपों को पढ़े-
– पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के यौन शोषण समेत 2 हत्या के मामले चल रहे हैं।
– दरअसल एक गुमनाम लेटर के जरिए एक साध्वी ने गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण सहित कई अन्य संगीन आरोप लगाए थे।
– तब उच्च न्यायालय ने लेटर का संज्ञान लेते हुए सितम्बर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
– सीबीआई ने जांच में आरोप सही पाए और डेरा प्रमुख के खिलाफ विशेष अदालत के सामने 31 जुलाई, 2007 में आरोप पत्र दाखिल किया।
– डेरा प्रमुख को इस मामले में अदालत से जमानत तो मिल गई, लेकिन लम्बे समय से मामला पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।
पत्रकार की हत्या का भी चल रहा मामला।
– यौनशोषण मामले की सुनवाई के अलावा राम रहीम पर दो मर्डर के भी केस चल रहे हैं।
–  पहला मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का है। आरोप है कि छत्रपति ने साध्वी बलात्कार मामले को अपने अखबार में छापा तो नवंबर 2002 में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई।
– बाबा राम रहीम पर ये भी आरोप है कि उन्होंने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की भी हत्या करवाई, क्योंकि वो डेरे के कई राज जान चुका था।
– रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या कर दी गई थी और तब इन दोनों हत्याओं में डेरा सच्चा सौदा का नाम सामने आया था।