Baba Ramdev Drank Donkey Milk: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार बाबा रामदेव का गधी का दूध पीने का वीडियो सशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो गधी का दूध निकालने के बाद पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Devendra Fadnavis: The Boss Of Maharashtra… इंदिरा गांधी के नाम पर था स्कूल इसलिए छोड़ा, 22 की उम्र में सबसे युवा मेयर, 44 की उम्र में बने महाराष्ट्र के दूसरे यंगेस्ट सीएम, पीएम मोदी और RSS के पसंदीदा, जानें देवेंद्र फडणवीस के बारे में सबकुछ

वीडियो में बाबा रामदेव गधी का दूध पीते हुए और दूध पीने के फायदे बताते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि लोग ज्यादातर गाय या भैंस का दूध पीते हैं या कुछ लोग बकरी का दूध भी पीते हैं।

Maharashtra Cabinet Ministers List: सीएम चेहरे पर मुहर लगते ही महाराष्ट्र कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, कल महायुति के 31 नेता ले सकते हैं मंत्रिपद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट, इधर शपथ ग्रहण का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आया

रामदेव प्रस्तावित और विचार बता रहे हैं वो सुनने में अजीब लग रहा है. वीडियो में योग गुरु को पहले गधे का दूध निकालते और बाद में उसे पीते हुए देखा जा सकता है। रामदेव ने कहा, “मैं अपने जीवन में पहली बार गधे का दूध निकाल रहा हूं। मैंने ऊंट, गाय, भेड़ और बकरियों से दूध निकाला है। यह दूध सुपर टॉनिक है और एक सुपर कॉस्मेटिक के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि यह दूध स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है।

Maharashtra: देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी रहे मौजूद, कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण

कहा, रानी क्लियोपेट्रा इससे नहाती थीं.

दूध पीने के बाद उन्होंने कहा कि यह “बहुत स्वादिष्ट” था और उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने गाय, बकरी, ऊंट और भेड़ का दूध पिया था, लेकिन गधे का दूध सच में अद्भुत था। योग गुरु ने गधे के दूध के लाभों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “क्लियोपेट्रा (मिस्र की रानी) गधे के दूध से नहाया करती थीं।

बड़ी खबरः देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

5,000 रुपये से 7,000 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है

उन्होंने दावा किया कि दूध से एलर्जी वाले लोग सुरक्षित रूप से गधे का दूध पी सकते हैं। गाय के दूध के विपरीत, जो 65 रुपये प्रति लीटर बिकता है। गधी का दूध काफी महंगा है, कुछ रिपोर्टों का दावा है कि यह 5,000 रुपये से 7,000 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है।

सीएम बनने के 7 दिन के अंदर ही हेमंत सोरेन को लगा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोअर कोर्ट ने लिया एक्शन तो भागकर पहुंचे झारखंड हाईकोर्ट

यूजर्स ने लिए खूब मजे

वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह आग की तरह वायरल हो गया जिसे लाखों लोगों ने देखा तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…बाबा जी इससे मेरी फड़कती आंख का इलाज हो जाएगा क्या? एक और यूजर ने लिखा…बाबा आप पर गधी का दूध जच रहा है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…गधी का दूध सच में फायदेमंद होता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H