अमृतांशी जोशी,भोपाल। योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां बाबा ने सीएम शिवराज से सीएम हाउस में मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूदर रहे. बाबा रामदेव ने बोट क्लब पर योग किया. इसके साथ ही क्रूज की सवारी भी की. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर रामदेव ने चुप्पी साध ली.

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि भोपाल बहुत अच्छा है. मप्र और भोपाल के लोग बहुत अच्छे है. भोपाल का सौंदर्य बहुत अच्छा है. आज नेशनल टूरिज्म डे है. आध्यात्मिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन का श्रेष्ठतम स्थान भोपाल मप्र है. यहां के लोगों के दिल बहुत अच्छे है.

हम अपने ही कुछ नेताओं के कारण 2018 का चुनाव हारे: कार्यसमिति की बैठक में सीएम शिवराज ने किया बड़ा खुलासा

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर रामदेव (Baba Ramdev) ने चुप्पी साध ली. सवाल पर रामदेव ने कहा कि हो गया, बस हो गया. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया था. बाबा ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की थी.

MP Weather: ग्वालियर-चंबल समेत कई शहरों में बारिश के आसार, कोहरे के साथ बिजली गिरने की भी संभावना, मौसम में बदलाव से ठंड से मिली राहत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus