Baba Ramdev On Allopathy Medicines: योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने एक बार फिर से एलोपैथी दवाइयों (Allopathy Medicines) को लेकर मोर्चा खोल दिया है. रामदेव ने कहा कि दुनिया भर में हर साल एलोपैथी दवाइयों (Allopathy Medicines) को खाने की वजह से करोड़ों लोगों की मौतें हो रही है.

रामदेव ने कहा कि हमारी जंग इनके खिलाफ हैं. उन्होंने बताया कि पतंजलि योगपीठ आने वाले समय में चिकित्सा की स्वाधीनता के आंदोलन को और मुखरता से तेज करेगा. हमारा चिकित्सा की स्वाधीनता का बहुत बड़ा सपना बाकी है, क्योंकि एलोपैथी की जहरीली दवाइयां खा-खाकर हर साल करोड़ों लोगों की मौत हो रही है.

Baba Ramdev On Allopathy Medicines: योगगुरु ने कहा कि हमने दुनिया का इतिहास पढ़ा है कि ब्रिटिशों ने अपना साम्राज्य स्थापित करने के लिए 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों का कत्ल किया. ऐसे ही इस्लाम के नाम पर भी करोड़ों लोगों को कत्ल हुआ है. लेनिन, मार्क्स की क्रांतियों के नाम पर कत्ल हुआ है.

रामदेव ने कहा, दुनियाभर में विश्व युद्धों और अलग-अलग त्रासदियों में लोग मारे गए है. लेकिन, इसी तरह हर साल करोड़ों निर्दोष लोग भी जहरीली सिंथेटिक दवाई खाकर मर रहे हैं. इसलिए उनके लिए चिकित्सा की स्वाधीनता आंदोलन है. पतंजलि वेलनेस भी योगक्रम निरामयम के लिए काम कर रहा है. हम पतंजलि के चिकित्सा की स्वाधीनता के आंदोलन को और मुखर करेंगे.

चिकित्सा की स्वाधीनता का ऐलान

Baba Ramdev On Allopathy Medicines: बाबा रामदेव ने आर्थिक, राजनीति और सांस्कृतिक आजादी के साथ ही चिकित्सा की स्वाधीनता दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पतंजलि इसके लिए काम कर रहा है हम देश के लोगों को रोगों, नशा और वासना से आजादी दिलाने का काम करेंगे.