नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी केंद्र सरकार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए कोई ऐसा साधु नहीं मिला जिसे ये सम्मान दिया सके. क्या किसी साधु ने राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दिया है? बता दें कि गुरुवार को प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का एलान हुआ है.

बाबा रामदेव ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी विवेकानंद, स्वामी शिव कुमार महाराज ने राष्ट्र निर्माण के लिए महान कार्य किए हैं. रामदेव ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी संन्यासी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करें.

उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी देश के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें भारत रत्न दिए जाने से भारत रत्न पुरस्कार का सम्मान बढ़ा है. रामदेव ने नानाजी देशमुख और सुप्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का भी स्वागत किया है.