नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बाबा लगातार बयान दे रहे हैं. अब उन्होंने बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान का एक वीडियो शेयर कर चेतावनी दी है. रामदेव ने कहा है कि हिम्मत है तो इनसे टक्कर लेकर दिखाओ. वीडियो में आमिर अपने शो सत्यमेव जयते में दवा के दामों पर चर्चा कर रहे हैं. इसमें कई बड़े खुलासे किये गए है.

योगगुरु रामदेव ने शनिवार को फिल्म अभिनेता आमिर खान के टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया. इसमें पूछा कि क्या ‘मेडिकल माफिया’ में बॉलीवुड अभिनेता को टक्कर देने की हिम्मत है? दरअसल वीडियो में आमिर खान को डॉ समित शर्मा के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है, जो एक जेनेरिक दवा और ब्रांडेड दवा के बीच कीमत के अंतर को बता रहे हैं.

‘सर्जरी कोई साइंस नहीं’

बाबा रामदेव ने कहा कि इमरजेंसी चिकित्सा व ऑपरेशन तुम कर लो. ये सब मैं भी जानता हूं गलतफहमी में मत रहना. सरकार ने अगर आयुर्वेद को शल्य चिकित्सा की अनुमति दे दी तो इनके पेट में दर्द हो जाएगा. जिसे शल्य चिकित्सा आती है वो कर सकता है. जोर देकर बाबा रामदेव बोले कि सर्जरी कोई साइंस नहीं बल्कि स्किल्ड है. झबरेड़ा में एक अनपढ़ एक मिनट में शल्य चिकित्सा कर शरीर के किसी भी अंग से गांठ बाहर निकाल देता है और रोगी भी स्वस्थ रहता है. एक दिन शिविर में लाकर उसकी लाइव शल्य चिकित्सा दिखाउंगा. बाबा रामदेव ने कहा कि करोड़ों लोगों के उनके साथ जुड़ने से उनके सपने भी बड़े हैं. देश की शिक्षा भी बदलनी है. आंखों के सामने अपने हाथ से बदलनी है.

FAIMA ने भेजा रामदेव को नोटिस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बाद अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने भी रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा है. FAIMA ने कहा कि बाबा रामदेव ने सस्ते प्रचार के लिए ऐलोपैथी को लेकर निराधार दावे किये, जिसकी वह निंदा करता है. साथ ही FAIMA ने खुले तौर पर रामदेव से अपने दावों के पीछे सबूत देने या फिर माफी मांगने की बात कही. ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22