रायपुर. बाबा रामदेव के विवादित बयान खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में बिलासपुर महिला कांग्रेस ग्रामीण ने शिकायत की है. साथ ही रायपुर में ऑल इंडिया पुलिंग बूथ कांग्रेस की महिलाओं ने बाबा रामदेव का पुतला भी जलाया.

बता दें कि, बाबा रामदेव ने योग शिविर के दौरान महिलाओं के पहनावे को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा था कि, मेरी तरह महिलाएं कुछ भी ना पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. जिसके बाद महिलाओं में खासा गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बाबा रामदेव को माफी मांगने को कहा था.

देखें वीडियो-