योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods आगामी 17 जुलाई को अपने इन्वेस्टर्स को बड़ा गिफ्ट दे सकती है. असल में, 17 जुलाई को पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है. इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे.

अगर बोनस शेयर की प्रस्ताव पर बोर्ड मेंबर्स की सहमति मिल जाती है तो कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी. अगर ऐसा होता है तो Patanjali Foods कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब कंपनी बोनस शेयर देगी.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शेयर में तेजी

जब से खबर आई है कि कंपनी आगामी बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार करेगी उसके बाद से ही Patanjali Foods Ltd कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की गहरी रुचि नजर आई है.

आज शेयर में तेजी दिख रही है, जो +59.30 (3.40%) के साथ 1,803.80 पर कारोबार कर रही है. बीते 15 जुलाई मंगलवार को Patanjali Foods के शेयर 4.24% की तेजी के साथ 1744 रुपए के लेवल पर कारोबार करते बंद हुआ था.

आज यानी 17 जुलाई को फिर से Patanjali Foods शेयर में इन्वेस्टर की गहरी रुचि नजर आ सकती है. अगर 17 जुलाई यानी आने वाले कल में कंपनी बोनस शेयर का ऐलान करती है, तो शॉर्ट टर्म पीरियड में पतंजलि फूड्स के शेयरों में इन्वेस्टर्स की रुचि देखने को मिलेगी जिससे यहां पर तेजी बनी रहेगी ध्यान रहे ये लॉन्ग टर्म तेजी का ट्रिगर नहीं है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कैसे मिलेगा बोनस शेयर?

Patanjali Foods के बोनस शेयर ऐलान के बाद अगर आपको भी बोनस शेयर पाना है तो पतंजलि फूड्स के शेयर को खरीद करके अपनी डिमैट अकाउंट में रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करना पड़ेगा ध्यान रहे कंपनी बोनस शेयर ऐलान के बाद बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान करती है. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी डिसाइड करती है कि किन निवेशक को बोनस शेयर दिया जाएगा.

पतंजलि फूड्स कंपनी का शेयर 2025 के अप्रैल महीने के दौरान अच्छे परफॉर्मेंस करते हुए 2007 रुपए के लेवल को टच कर गया था लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में सेलिंग प्रेशर बढ़ा. जिसके चलते शेयर में पिछले 3 महीने में 15% की गिरावट देखने को मिली है. Patanjali Foods कंपनी का मार्केट कैप 63181 करोड़ रुपए है.