Baba Siddique Shot Dead: मुंबई। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की दशहरे की रात यानी शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनपर फायरिंग की घटना बांद्रा ईस्ट में हुई है. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ाई गई थी, बावजूद इसके उन पर हमला हुआ, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
दफ्तर के बाहर हुआ हमला (Baba Siddique)
जानकारी के अनुसार, NCP नेता बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय गए हुए थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलीबारी की, जिसमें उनके सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी. उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए हमलावरों में से एक हरियाणा का है और दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक – श्रीनिवास बीवी
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर लिखा, पूर्व कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में नृशंस हत्या से हैरान और दुखी हूं. ईश्वर उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. यह वीभत्स हत्या महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को उजागर करती है, जहां प्रमुख नेता भी सुरक्षित नहीं है.
नेता सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की रक्षा कैसे होगी – शिवसेना (यूबीटी)
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पूर्व विधायक हमारे शहर मुंबई में सुरक्षित नहीं है और अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की रक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते, तो राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए. उन्हें गृह मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी अब इस राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है. तीन राउंड गोलीबारी होती है और लोग निशाना बनते हैं. क्या यह कानून और व्यवस्था है? अपराधियों में कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को खराब किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक