राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है. डी-कंपनी की ओर से भेजे गए ईमेल में उन्हें धमकी दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धमकी भेजने वाले ने 10 करोड़ रुपए की मांग की है, इसके साथ कहा कि जीशान को भी उसके पिता की तरह ही मार दिया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने दावा किया कि मौत की धमकी वाला ईमेल डी-कंपनी की ओर से भेजा गया था. उन्होंने कहा, “मुझे डी कंपनी की ओर से मेल के जरिए धमकी मिली है और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. पुलिस ने जानकारी ले ली है और बयान दर्ज कर लिया है. हमारा परिवार इस वजह से काफी परेशान है.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
क्या है डी-कंपनी
बता दें कि डी-कंपनी एक अंडरवर्ल्ड क्राइम सिंडिकेट है और इसे दाऊद इब्राहिम नियंत्रित करता है. इसी कंपनी की ओर से जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को धमकी भरा मेल किया गया है. जिसमें 10 करोड़ रुपए भी मांगी गई है.
कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी और बाद में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि आकाशदीप गिल उनका मुख्य संदिग्ध था. इस घटना के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी क्योंकि वह बाना सिद्दीकी के करीबी दोस्त थे. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई बार जान से मारने की धमकियाँ भी मिल चुकी हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
कौन थे बाबा सिद्दीकी
बता दें कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता थे और बांद्रा (पूर्व) से तीन बार विधायक रह चुके थे. बाद में, वह कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट में शामिल हो गए. बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) ईद के मौके पर हर साल इफ्तार पार्टी आयोजित करने के लिए भी काफी फेमस थे. इस इफ्तार पार्टी में कई लोकप्रिय अभिनेता शामिल होते थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक