Baba Vanga Predictions: भविष्यवक्ताओं में शामिल नेत्रहीन बल्गेरयाई महिला वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा या बाबा वेंगा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जब भी बात भविष्यवाणियों की आती है तो एक नाम जो चर्चा में होता है वो है बाबा वेंगा की। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच सिद्ध हुई है। उन्होंने ने अपनी मृत्यु से लेकर भविष्य की कई भविष्यवाणी की है, जो समय-समय पर सच भी हुई। उन्होंने वर्ष 2025 में होने वाले घटनाओं को लेकर भी भविष्यवाणी थी।

‘कुर्सी’ के लिए कुछ भी करेगा: यहां अपने ही अपनों को दे रहे दगा, ‘दिल’ मिले ना मिले पर ‘गले’ जरूर मिल रहे हैं, आइए उदाहरण से समझते हैं- Maharashtra Election

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि साल 2025 की शुरुआत में तबाही शुरू हो सकती है। साथ ही 2043 तक पूरे यूरोप (Europe) में मुस्लिम साम्राज्य (Muslim empire) होगा। इस भविष्यवाणी ने उनके अनुयायियों में और आम लोगों के बीच गंभीर चिंता में डाल दी है। बाबा वेंगा ने साल 2043 तक यूरोप को मुस्लिम शासन के अधीन होने की भविष्यवाणी की थी। वहीं वर्ष 2076 तक दुनियाभर में साम्यवादी शासन के आने की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी अगर सच हुई तो धरती से कई धर्मों, संप्रदायों का वजूद मिट जाएगा।

Pooja Khedkar: बर्खास्त आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, इस सीट से भरा नामांकन

खुद की मृत्यु के बारे में बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी

1990 में एक साक्षात्कार के दौरान बाबा वेंगा ने कथित तौर पर अपनी मृत्यु की भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि उनका निधन 11 अगस्त, 1996 को होगा और उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, बाबा वेंगा की मृत्यु ठीक 11 अगस्त को ही हुई। हालांकि उनके निधन के बावजूद आज भी उनकी भविष्यवाणियों की विरासत कायम है।

साउथ सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्रीः पहली रैली में तलवार, संविधान, गीता, कुरान और दो दुश्मनों के नाम… के साथ बता दिया अपना रोडमैप- Actor Vijay

कौन थीं भविष्यवक्ता बाबा वेंगा

बाबा वेंगा के नाम से जानी जाने वाली महिला का पूरा नाम वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोबा था। इनका जन्म 1911 में हुआ था। 12 साल की उम्र में एक तुफान में फंसने के कारण उनकी देखने की शक्ति चली गई थी। इसी घटना के बाद से कथित तौर पर उनमें पूर्वाभ्यास क्षमताओं का विकास हुआ, जिसके बाद की गई भविष्यवाणियों के लिए उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली। वेंगा ने अपना ज्यादातर जीवन बुल्गारिया में ही बिताया और उन्हें “बाल्कन के नास्त्रेदमस” के रूप में जाना जाने लगा।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H