बिलासपुर। झाड़फूंक के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी बाबा को पुलिस ने दबोच लिया है. अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी बाबा अपने ठिकाने से फरार हो गया था, और लगातार जगह बदल रहा था. पुलिस की टीम जांच में जुटी थी. लोकेशन ट्रेस करने पर आरोपी का पता चला. इसके बाद कोटमी सोनार के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि जुलाई 2019 में तबीयत खराब पर नाबालिग अपने परिजनों के साथ बलौदा, जांजगीर-चांपा स्थित सैय्यद मीरा अली दातार मजार में झाड़ फूंक कराने गई थी, जहां पर आरोपी ने नाबालिग को झाड़ फूंक कर जल्दी ठीक हो जाने की बात कहकर विश्वास में लिया और ग्राम लुतरा में डरा धमका कर करीब एक महीने तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. किसी को बताने पर झाड़ फूंक कर पागल करने तथा परिवार को बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी देता रहा, जिससे पीड़िता डर कर दुष्कर्म की बात किसी को नही बताई. इसके बाद जब वह अपने घर गई तब भी आरोपी उसके घर में झाड़ फूंक करने के बहाने मौका पाकर शारीरिक शोषण करता रहा.
पीडिता परेशान होकर घटना के बारे में अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया. जिस पर आरोपी के विरूद्ध थान सीपत में अपराध कमांक 396/2020 धारा 376,506 भादवि व 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
मामले के गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी का खोजबीन की गई. लेकिन आरोपी अपने ठिकाने से फरार हो गया. आरोपी का मोबाईल नंबर प्राप्त कर साईबर सेल के माध्यम से लोकेशन पता किया गया जो आरोपी जगह बदल-बदल कर अलग-अलग गांव में छिप रहा था तथा भागने के फिराक में था, जिसे कोटमी सोनार के पास के गांव से घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी शाकीर अंसारी बाबा उर्फ हब्बू मौलवी से पूछताछ करने पर उसने बालिका के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.