नई दिल्ली. त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों को दूसरी सूची भी जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी क्रम में विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- UP के मंत्रियों को सौंपा गया जिलों का प्रभार, देखिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी….

बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है. यूपी के सीएम योगी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. इसके अलावा स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू, महेश शर्मा और संबित पात्रा चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 6 की दर्दनाक मौत

इसके अलावा बीजेपी ने फिल्म अभिनेत्री एवं लोक सभा सांसद हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और मिथुन चक्रवर्ती को भी त्रिपुरा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है. पार्टी ने महेंद्र सिंह, प्रतिमा भौमिक, जिष्णु देव वर्मा, दिलीप घोष, दुष्यंत गौतम, तेजस्वी सूर्या, लॉकेट चटर्जी, शुभेंदु अधिकारी को भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.

इसे भी पढ़ें- हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छात्रों को रास नहीं!: प्रदेशभर में सिर्फ 25 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान है. बीजेपी ने यहां पुरानी सहयोगी आईपीएफटी के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. गठबंधन में जूनियर पार्टनर को पांच सीटें दी हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की. मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- IND VS NZ T-20: टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला, सीरीज जीतने कीवी भी लगाएंगे जोर, हार्दिक और सूर्या पर रहेगी सभी निगाहें…