Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस वक्त PSL 2025 खेल रहे हैं. वो पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान हैं. इस स्टार खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी ऑल टाइम बेस्ट वर्ल्ड टी20 प्लेइंग इलेवन चुनी है. आइए जानते हैं उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को टीम में रखा.

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने दुनिया के बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट वर्ल्ड टी20 प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. इस टीम में बाबर ने अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया है. खास बात ये है कि उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि बाबर ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को इग्नोर कर दिया, जो तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

इन दो भारतीयों को दी जगह

बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए चुना गया है. रोहित के जोड़ीदार के रूप में बाबर ने मोहम्मद रिजवान को चुना. वहीं सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया है.

बाबर आजम ने Zalmi TV पर एक पॉडकास्ट के दौरान इस प्लेइंग इलेवन का चयन किया. तीसरे नंबर पर उन्होंने अपने साथी फखर जमां को रखा है, जो तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हैं. पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के खूंखार बल्लेबाज जोस बटलर को जगह मिली है. छठे पर साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बैटर डेविड मिलर हैं. नंबर 7 पर ऑलराउंडर मार्कों यानसेन हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं.

एकमात्र स्पिनर राशिद खान

बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर को जगह दी है. ये कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के खतरनाक लेग स्पिनर राशिद खान हैं, जो दुनिया भर की टी20 लीग खेलते हैं. इन दिनों वो आईपीएल 2025 में गुजरात टीम का हिस्सा हैं.

3 खतरनाक तेज गेंदबाज भी शामिल

बाबर आजम की बेस्ट प्लेइंग 11 में तीन खतरनाक गेंदबाज हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के मार्क वुड का नाम है. ये तीनों अपनी गति के लिए पहचाने जाते हैं.

Babar Azam की बेस्ट वर्ल्ड टी20 प्लेइंग इलेवन

  1. रोहित शर्मा (भारत)
  2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
  3. फखर जमान (पाकिस्तान)
  4. सूर्यकुमार यादव (भारत)
  5. जोस बटलर (इंग्लैंड)
  6. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
  7. मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका)
  8. राशिद खान (अफगानिस्तान
  9. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
  10. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
  11. मार्क वुड (इंग्लैंड)