Babar Azam T20 World Record : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 क्रिकेट का विशाल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बाबर ने टी20 में सबसे कम उम्र में सबसे तेज 10,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में पेशावर जल्मी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने यह उपलब्धि हासिल की है. इसमें खास बात यह है कि बाबर ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम कराची किंग्स के खिलाफ हासिल की है.

Babar Azam ने कराची किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेते ही 10,000 टी20 रन अपने नाम कर लिया. बाबर ने मीर हमजा की गेंद पर अपने पसंदीदा कवर ड्राइव खेलते हुए 2 रन बटोरे और 10 हजार रन पूरे किये.

Babar Azam ने विराट कोहली और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ा

बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) अभी 29 साल के हैं, इतनी कम उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली है. बाबर ने 271वीं टी20 पारी में यह कीर्तिमान रचा. इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था. क्रिस गेल ने 285 टी20 पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. गेल ने 2017 में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं विराट कोहली ने 299 टी20 पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. टी20 इतिहास में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बाबर आजम 13वें बल्लेबाज हैं.

इन दिग्गजों का नाम है शामिल

10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वालों में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसमें सबसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एरोन फिंच, रोहित शर्मा, जोस बटलर, कोलिन मुनरो, जेम्स विंस और डेविड मिलर ने यह कीर्तिमान रचा है.

सबसे तेज 10,000 टी20 रनों की बात करें तो इसमें बाबर आजम के बाद क्रिस गेल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि विराट कोहली तीसरे पायदान पर आ गए हैं. वहीं चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 303 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद एरोन फिंच का नंबर आता है. जिन्होंने 327 पारियों में इस मुकामको हासिल किया था.