Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चर्चा में हैं. मंगलवार देर रात उन्होंने एक पोस्ट से क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. इस पोस्ट में उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से संन्यास का ऐलान कर दिया. बाबर (Babar Azam) ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके लिए कप्तानी का एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा. अब वो सिर्फ बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं. बाबर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है. बाबर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने यह फैसला किया है. Read More: बांग्लादेशी दिग्गज ने भारतीय सरजमीं पर खेला अपना आखिरी टेस्ट मैच, विराट कोहली ने दिया ये खास गिफ्ट
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
संन्यास का ऐलान करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को दी गई सूचना के अनुसार, पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पद को छोड़कर अपने खेल पर ध्यान दूं.’
अब सिर्फ बैटिंग पर ध्यान देना है
बाबर ने कहा, “अब मैं अपने प्रदर्शन और बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं. साथ ही, अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है. पद छोड़ने से मुझे अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी.
बाबर ने यह भी बताया कि कप्तानी उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है, लेकिन इसके साथ काम का बोझ भी बढ़ गया था. उन्होंने कहा, “मैं आपके समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है और अब मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान जारी रखने के लिए उत्साहित हूं.
पहले भी छोड़ी थी कप्तानी
बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर को फिर से वनडे और टी20 का कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा.
Babar Azam की कप्तानी में प्रदर्शन
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 43 वनडे मैच खेले, जिनमें 26 में जीत और 15 में हार मिली. एक मैच टाई रहा और एक बेनतीजा रहा. वहीं, टी20 में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 85 मैच खेले, जिनमें 48 में जीत और 29 में हार का सामना करना पड़ा. 1 मैच टाई रहा और 7 बेनतीजा रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक