Babar Azam: एशिया कप 2025 के लिए जब पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया था, तो उसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल नहीं थे. यह फैसला चौंकाने वाला था, क्योंकि यह दोनों ही टीम के स्टार और सीनियर बल्लेबाज थे, लेकिन एशिया कप 2025 से उन्हें बाहर रखा गया और सलमान अली आगा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम मैदान में उतारी. अब जब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम की बैटिंग फ्लॉप हुई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को समझ आया कि बाबर को बाहर करके कहीं ना कहीं गलती हुई. यही वजह है कि अब पीसीबी ने बाबर आजम को टी20 टीम में वापसी लाने का मूड बना लिया है.

28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 से पहले एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बाबर आजम की टी20 टीम में वापसी लगभग तय है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से नेशनल टीम में लौट सकते हैं. वो किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, अभी इसपर फैसला होना बाकी है.
सलमान अली आगा से छिनेगी कप्तानी?
बाबर आजम के लौटने से सलमान अली आगा की कप्तानी भी खतरे में लग रही है. अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 का फाइनल हार जाता है, तो फिर सलमान अली कप्तान रहेंगे या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.
बाबर की वापसी कैसे संभव होने जा रही?
रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम में सीनियर बल्लेबाज की कमी और अनुभव की कमी साफ नजर आ रही है. इन हारों ने बोर्ड को यह एहसास दिलाया कि टीम को अब अनुभवी हाथों की जरूरत है. इसी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 इंटरनेशनल टीम में वापस लाने का फैसला लिया है.
बाबर आजम ने पिछली बार दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं. जब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हार मिली तो बाबर आजम को टी20 टीम में वापस लाने पर चर्चा हुई. बीच एशिया कप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने यह प्रस्ताव रखा था कि बाबर आजम को एशिया कप के लिए यूएई भेजा जाए, लेकिन आयोजकों ने स्पष्ट किया कि जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है, टीम में बदलाव संभव नहीं हैं. इसी वजह से वो एशिया कप नहीं खेल सके,
इसलिए बाबर आजम को किया गया था बाहर
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर बाबर को बाहर ही क्यों किया गया था? जब पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 के लिए घोषित हुई थी तो उस वक्त बाबर का नाम स्क्वाड में नहीं था. इसे लेकर पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बताया था कि कम स्ट्राइक रेट होने के चलते बाबर ड्रॉप हुए हैं. उन्हें काफी सुधार करना होगा, लेकिन अब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम की 2 हार के बाद बोर्ड ने महसूस किया कि टीम में अनुभव और नेतृत्व की जरूरत है, इसलिए बाबर की वापसी कराई जा रही है.
टी20 में 3 शतक के साथ 4223 रन ठोक चुके हैं बाबर आजम
बाबर आजम पाकिस्तान टीम के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. वो पहले कप्तानी भी कर चुके हैं. 2016 में डेब्यू के बाद से ही बाबर लगातार तीनों फॉर्मेट खेले. सिर्फ टी20 की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 128 मैच खेले, जिनमें 39.84 की औसत और 129.23 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन बनाए. खास बात ये है कि बाबर आजम के नाम इस फॉर्मेट में 3 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक