स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सीनियर चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. पीसीबी ने नियमित कप्तान बाबर आजम की जगह हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान के हाथों में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कमान सौंपी है.
24 मार्च से शारजाह में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए पीसीबी ने अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी जगह नहीं दी है. इस टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि चयन समिति ने तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है.
शादाब की अगुआई वाली टीम में बाबर, शाहीन सहित कुल पांच सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसमें सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मुहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ तथा अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां भी शामिल है. वहीं, तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह, जमान खान, बल्लेबाज तैय्यब ताहिर और सईम अयूब टीम में शामिल किए गए नए चेहरे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर सईम और इहसानुल्लाह को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है. इसके अलावा आजम खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम ने टीम में वापसी की है.
बता दें कि हारून रशीद की अध्यक्षता वाली पीसीबी की राष्ट्रीय सीनियर पुरुष चयन समिति ने खिलाड़ियों के कार्य प्रबंधन और रोटेशन को लेकर नई नीति बनाई है. हाल ही में हुई चयन समिति की बैठक में शीर्ष खिलाड़ियों का कार्य प्रबंधन चर्चा का मुख्य बिंदु था. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा नहीं है. ऐसे में चयनकर्ताओं के पास अपनी नई योजना को आजमाने का अच्छा मौका है.
पाकिस्तान की टी20 टीम : शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान.
रिजर्व खिलाड़ी : अबरार अहमद, हसीबुल्लाह खान और ओसामा मीर.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज, राकेश टिकैत समेत अन्य बड़े नेता होंगे शामिल
- मिर्जापुर दौरे पर CM योगी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- MP New Traffic Rules: एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकने पर अब 10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना, देखें नियम और फाइन राशि की सूची
- CG में शराबी पति की करतूत : भूख से रोता रहा बच्चा, दूध लेने पत्नी ने पैसे दिए तो युवक ने शराब पीकर कर दी दोस्त की हत्या
- योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक