लखनऊ. संभल मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि संभल में हिंदु पहले पीड़ित रहे. पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनवाए गए हरिहर मंदिर बाबर ने मस्जिद में बदलने का कार्य किया. अब आर्थिक दृष्टि से संभल तेजी से आगे बढ़ रहा है. संभल में 2024-25 में 2405 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है. संभल, शामली, कैराना, मुजफ्फरनगर में पलायन रुका है.

बता दें कि संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा था कि डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को खुद पलायन करना होगा.

इसे भी पढ़ें : सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी को लेकर फंसे राहुल गांधी, MP/MLA कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल हुई हिंसा के मामले में गठित न्यायिक आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी ने सीएम योगी को हिंसा मामले में करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें न सिर्फ साल 2024 में हुई हिंसा के बारे में बताया गया है बल्कि इतिहास में कब-कब संभल में कितने दंगे हुए उसके बारें में विस्तार से लिखा गया है.