लखनऊ. भले ही अयोध्या में बाबरी मस्जिद औऱ राम मंदिर को लेकर विवाद चल रहा हो लेकिन बाबरी मस्जिद के जनक बाबर के वंशजों का इस मामले में कुछ औऱ ही मानना है.

बाबर के वंशज औऱ हैदराबाद के प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुगल काल के राजाओं औऱ शासकों ने जो गलतियां की हैं उसके लिए वे माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वह सुन्नी सेंट्रल फोरम औऱ विहिप के साथ मेलजोल बढ़ाकर राममंदिर के निर्माण में पूरा सहयोग करेंगे.

बाबर के वंशज के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में फिर नए सिरे से बहस शुरु हो गई है. देखना है कि उनके इस बयान को लोग किस तरह से लेते हैं. खास तौर पर मुस्लिम समाज के लोग बाबर के वंशज के बयान को किस तरह से लेते हैं और उस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.