अकबरनगर: लखनऊ के अकबरनगर में एलडीए की अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी है. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा जिस पर उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा.दरअसल अकबरनगर प्रथम में कार्रवाई के दूसरे दिन एलडीए व जिला प्रशासन की टीम ने सौ से अधिक अवैध निर्माण को जमींदोज किया और शनिवार सुबह फिर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई. वहीं शुक्रवार को भी लोग यहां से विस्थापित होते रहे. इन्हें बसंत कुंज योजना के प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट कराया जा रहा है.

करीब 600 से ज्यादा अवैध निर्माण नष्ट किए गये


जानकारी के मुताबिक़ अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में अब तक कुल 614 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं. इस अभियान में 15 पोकलेन मशीन, 12 जेसीबी और 15 वाटर टैंक लगाए गए हैं. सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक और फिर तीन बजे से रात आठ बजे तक कार्रवाई चल रही है. शुक्रवार को अकबरनगर के 79 आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास का कब्जा दिया गया. शुक्रवार को 5वें दिन नगर निगम और एलडीए ने 165 मकानों को तोड़ा। 57 CCTV से निगरानी की गई। पूरे इलाके के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. लोगों को जल्द घरों को खाली करने की चेतावनी दी गई है. एलडीए अधिकारियों के मुताबिक़ यहांबने मंदिर, मस्जिद और मदरसे भी गिराए जाएंगे। करीब 1800 मकानों को गिराया जाना है.

बिजली कटी, तब खाली हुआ मकान

अकबरनगर प्रथम में कुछ लोग मकान नहीं खाली कर रहे थे. प्रशासन के कई बार कहने पर भी इन्होंने सामान नहीं निकाला तो इनके मकानों की बिजली गुल कर दी गई. बिजली-पानी की आपूर्ति बंद होने पर सभी मकान खाली करने लगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H