Babbu Maan Black Diwali Controversy: चंडीगढ़. पंजाबी गायक बब्बू मान के नए गाने ‘ब्लैक दीवाली’ के टाइटल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 16 अक्टूबर को रिलीज हुए इस गाने के टाइटल पर शिवसेना नेता अमित अरोड़ा और कई लोग नाराजगी जता रहे हैं. अरोड़ा ने एक वीडियो जारी कर गाने के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कहा, “बब्बू मान ने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. हम उनका मुंह काला करेंगे.”
Also Read This: पंजाब के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं, दिवाली पर हवा में प्रदूषण पर नजर

उन्होंने कहा कि दीवाली का त्योहार पूरी दुनिया में खुशी के साथ मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. लेकिन बब्बू मान ने इसे ‘ब्लैक दीवाली’ कहकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अरोड़ा ने हिंदू समाज की ओर से इस टाइटल का विरोध करते हुए बब्बू मान के शो और गानों का बहिष्कार करने की अपील की.
Babbu Maan Black Diwali Controversy. गाने के म्यूजिक और बोलों को लेकर लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन टाइटल ‘ब्लैक दीवाली’ को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है. कई लोग इसे हिंदू त्योहार और आस्था का अपमान मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी बब्बू मान के प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में टाइटल के खिलाफ नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, “हिंदू त्योहार को निशाना बनाना ठीक नहीं है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “बब्बू मान को गाने का नाम बदल देना चाहिए, क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है.” एक और यूजर ने लिखा, “बब्बू मान को किसी और के त्योहार को निशाना नहीं बनाना चाहिए.”
Also Read This: पंजाब ग्रीन दिवाली: सिर्फ 2 घंटे ग्रीन पटाखों की अनुमति, सख्त नियम लागू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें