रायपुर। बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने स्वागत किया हैं. बीजेपी ने कहा कि इस फैसला ने नया इतिहास रचा और सत्य की जीत हुई. यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पर न्याय और सत्य का करारा प्रहार हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज ऐतिहासिक फैसला आया है. अयोध्या मसले पर 28 साल से मामला चल रहा था, उसका अंतिम फैसला आज न्यायालय ने सुनाया है. इस फैसले के अंदर स्पष्ट किया गया है कि 32 बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने किसी को फंसाने और इस बाबरी मस्जिद को तोड़ने की बात नहीं की थी.

उन्होंने आगे कहा कि आज दो बड़े फैसले हुए हैं. पहला सुप्रीम कोर्ट का जिन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वहां राम मंदिर था और बाबरी मस्जिद बाद में बना. उस फैसले के बाद यह दावा मजबूत हो चुका था की पीढ़ियों से 300 साल से ज्यादा समय से संघर्ष चल रहा है और एक बेहतर दिशा में आगे बढ़ रहे थे. आज दूसरा विशेष सीबीआई अदालत का फैसला आया, उसने नया इतिहास रचा और सत्य की जीत हुई.

रमन सिंह ने कहा यह मुद्दा करोड़ों लोगों की भावना से जुड़ा हुआ था जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. उसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को अभियुक्त बनाया गया था, उनके ऊपर आरोप सिद्ध नहीं हो पाया. यह निर्णय निश्चित रूप से स्वागत योग्य है. रमन सिंह ने इस अवसर पर इस आंदोलन से जुड़े लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने भाजपा नेताओं को इस मामले में बरी किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम प्रारम्भ से ही कहते रहे हैं कि हमारे नेताओं पर लगाये गए तमाम आरोप गलत और बेबुनियाद हैं. साय ने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर दुर्भावना से मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया और कहा कि हमें देश की न्याय व्यवस्था और संविधान पर पूर्ण विश्वास रहा हैं. जिसका परिणाम आज सत्य की जीत के रूप में आया हैं. वास्तव में आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पर न्याय और सत्य का करारा प्रहार हैं.