मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को सीएमएचओ ऑफिस में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीएमएचओ के बाबू को गिरफ्तार किया है. सीएमएचओ ऑफिस का बाबू पंकज जैन ने शहर में पैथोलॉजी लैब चलाने वाले एक युवक से रिश्वत ले रहा था.

इसे भी पढ़ें ः MP में आफत की बारिश: 5 गांवों को कराया गया खाली, एयरफोर्स के 3 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए हुए रवाना

लोकायुक्त की करीब 10 सदस्यीय टीम ने सोमवार दोपहर 1 बजे सीएमएचओ ऑफिस पहुंची. जहां लोकायुक्त ने पहले अपेक्स पैथोलॉजी लैब संचालक रमेश होलकर सीएमएचओ ऑफिस के बाबू पंकज जैन के चेंबर में गई. करीब तीन मिनट की बातचीत के बाद रमेश होलकर ने 5 हजार रुपए पंकज जैन को दिए. जिसे पंकज ने पर्स में रख लिया. जिसके बाद लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी, 25 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क सहित 2 पकड़ाए

घूसखोर बाबू को रंगे हाथ पकड़वाने वाले रमेश होलकर ने कहा कि शहर के फाटक बाहर रामनगर तिराहा के पास वह अपेक्स नाम से पैथोलॉजी लैब चलाता है. तीन साल पहले उसने लैब खाेली थी. हर तीन साल में सीएमएचओ ऑफिस से लैब का लाइसेंस नवीनीकरण होता है. जिसके लिए मार्च महीने में नवीनीकरण का आवेदन दिया था. इस दौरान लाइसेंस नवीनीकरण के लिए बाबू पंकज जैन रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसके बाद 29 जुलाई को फरियादी ने पंकज जैन द्वारा मांगी जा रही फोन पर रिश्वत की बात रिकॉर्ड कर लिया. जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की. कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने बाबू को गिफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी