आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नानगुर तहसील में सहायक ग्रेड -2 पर पदस्थ लिपिक सुरेश कुमार देवांगन के खिलाफ कोटवार संघ ने मोर्चा खोल दिया है. उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोटवारों का आरोप है कि तहसील कार्यालय का बाबू सुरेश देवांगन नशे में धुत होकर रोज दोपहर डेढ़ से 2 बजे कार्यालय पहुंचता है और कोटवारों से किसी काम के एवज में मुर्गा और शराब मांगता है.

कोटवारों ने कहा, जमीन का पट्टा बनाने आने वाले नानगुर क्षेत्र के किसानों से भी बाबू रिश्वत की डिमांड करता है. आज नानगुर ब्लॉक के कोटवार संघ ने देश के प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाबू सुरेश देवांगन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

तहसीलदार, एसडीएम से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कोटवारों का कहना है कि इससे पहले भी नानगुर तहसीलदार से लेकर एसडीएम को कई बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन संबंधित बाबू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कोटवार संघ के अध्यक्ष दयाराम कश्यप ने कहा, राजनीतिक धौंस दिखाते हुए बाबू सुरेश देवांगन लगातार कोटवारों को काम के एवज में शराब और मुर्गा लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा है, जिसके चलते कोटवार संघ ने बाबू सुरेश देवांगन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.