![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। लोकायुक्त टीम ने सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू को 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने के एवज में ग्रामीण से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त पुलिस योजना के तहत पीड़ित को 20 हजार रुपए रिश्वत लेकर बाबू के पास भेजा। इसके बाद लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/20-हजार-घूस-लेते-गिरफ्तार-1.jpg?w=1024)
बड़ी कार्रवाई सिंगरौली जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ रविंद्र घोष को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन दिनों सिंगरौली जिले में पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है। य़ोजना का लाभ दिलवाने के एवज में बेलवार गांव निवासी हरी लाल शाह से बाबू ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी।
लोकायुक्त ने पीड़ित को गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू के पास 20 हजार देकर भेजा। पीड़ित ग्रामीण जैसे ही बाबू को 20 हजार रुपए घूस दिया, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त रीवा की टीम में कलेक्ट्रेट में कार्रवाई करने के बाद आरोपी रविंद्र घोसी को बैढ़न स्थित सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक