ज्ञान खरे, पामगढ़. जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर पंचराम रात्रे का वेतन निकालने सीएचसी का बाबू 15 हजार रुपए का रिश्वत ले लिया. इतना रकम लेने के बाद भी वह कर्मचारी को छह माह तक घुमाता रहा. काम नहीं होने की शर्त पर अब कर्मचारी रकम वापस करने की बात कह रहा है, तो क्लर्क रकम वापस नहीं कर रहा. जिसे लेकर कर्मचारी परेशान है. पहले उसने मामले की शिकायत बीएमओ से की, लेकिन बीएमओ ने उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद उसने मामले की शिकायत एसडीएम से की है. एसडीएम ने मामले की जांच कर बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
गौरतलब है कि पामगढ़ ब्लाक के स्वास्थ्य विभाग में सेक्टर सुपरवाइजर पद पर डोंगाकोहरौद में कार्यरत पंचराम रात्रे का वेतन मई 2017 से जनवरी 2018 तक किसी कारणवश रोक दी गई. जिसे निकालने के लिए पंचराम रात्रे ने पामगढ़ बीएमओ कार्यालय में पदस्थ क्लर्क भीम थवाइत से लगातार संपर्क करता रहा. क्लर्क ने उससे वेतन निकालने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की. पंचराम रात्रे ने उसे बतौर घूस 15 हजार रुपए दे दिया. इसके बाद भी पंचराम लगातार क्लर्क भीम थवाइत के विनती करता रहा, लेकिन उसका वेतन अब तक नहीं निकला.
मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिससे तंग होकर पंचराम ने मामले की शिकायत बीएमओ से की. बीएमओ ने क्लर्क से पंचराम का वेतन निकालने कहा, लेकिन क्लर्क के द्वारा उसे घुमाया जा रहा. जिससे क्षुब्ध होकर पंचराम रात्रे ने मामले की शिकायत एसडीएम पामगढ़ से की है. एसडीएम ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
धौंस दिया तो कर रहा 5 हजार वापस
शिकायतकर्ता पंचराम रात्रे ने जब वेतन नहीं मिलने की शर्त पर उक्त क्लर्क को जब रकम वापसी के लिए गया, तब उक्त क्लर्क 5 हजार रुपए वापस कर रहा था. जिसे पंचराम ने लेने से इनकार कर दिया. क्लर्क का कहना है कि जब काम नहीं हो रहा है तो पूरे पैसे वापस करो. जिससे क्लर्क पंचराम को घुमा रहा है.
पामगढ़ एसडीएम सागर सिंह राज स्वास्थ्य विभाग का सेक्टर सुपरवाइजर पंचराम रात्रे की वेतन संबंधित शिकायत मिली है. शिकायत की जांच कराई जाएगी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.