कुमार इंदर, जबलपुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर देशभर में बवाल मच गया है। इस मुद्दे पर लगातार चल रही सियासत में मध्य प्रदेश की भी एंट्री हो गई है। हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताते हुए शौचालयों के बाहर ‘बाबर मूत्रालय’ के पोस्टर लगाए। साथ ही अयोध्या की तरह कार सेवा करने की चेतावनी दी। 

गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर 1946 करोड़ की GST कार्रवाई: MP के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स डिमांड, अवैध फैक्ट्रियों-फर्जी कंपनियों का महाजाल बेनकाब

हिंदू संगठन ने भंवरताल के कल्चर स्ट्रीट में एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर बाबर मूत्रालय का पोस्टर चिपकाकर विरोध प्रकट किया। साथ ही शहर के अन्य शौचालयों पर भी “बाबर मूत्रालय” के पोस्टर चिपकाने का ऐलान किया। टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने के फैसले को 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ बताया।

खजुराहो के जिस रिसॉर्ट में खाना खाने से 3 की हुई थी मौत, वहां 15 अधिकारियों के बुक थे रूम, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

हिंदूवादी नेता विकास खरे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे मना कर दिया है। अगर बाबर मस्जिद की एक भी ईंट रखी तो अयोध्या की तरह 6 दिसंबर 1992 फिर दोहराएंगे और कार सेवा करने का काम करेंगे। ऐसे मुगल आक्रांता जिन्होंने लाखो-करोड़ों हिन्दुओं का दोहन किया, मां-बहनों की इज्जत लूटी। बाबर का स्थान सिर्फ शौचालय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H