Indian Railway ने ट्रेन में सफर करने वाले भारतीय माताओं को खास तोहफा दिया है, ट्रेन में अब नन्हें बच्चों के लिए अलग से बेबी बर्थ होगा. बाकी बर्थ की तरह ही ये भी फोल्डेबल बर्थ होगा. अब ट्रेन में मां और बच्चे दोनों को सोने या आराम करने के लिए अलग-अलग जगह मिलेगी. बता दें कि रेल्वे ने अभी ये सुविधा सिर्फ लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर शुरु की है.

 भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए ‘बेबी बर्थ’ की शुरुआत की है. फिलहाल यह सुविधा लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर है. इस बर्थ को मदर्स डे के मौके पर उत्तरी रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों के संयुक्त प्रयास से लॉन्च किया गया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई और लखनऊ मंडल के डीआरएम ने बेबी बर्थ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. . (फोटो आभार ANI)

लखनऊ मेल के कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 पर बेबी बर्थ लगा है. इस बर्थ को मदर्स डे के मौके पर उत्तरी रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजनों के संयुक्त प्रयास से लॉन्च किया गया गया है. लखनऊ मंडल के डीआरएम ने बेबी बर्थ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. अगर यह प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो बहुत जल्द सभी ट्रेनों में बेबी बर्थ की सुविधा की शुरुआत की जाएगी.

 टाइम ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी बर्थ की लंबाई 770 मिमी, चौड़ाई 255 मिमी और ऊंचाई 76.2 मिमी है. (फोटो आभार ANI)

बेबी बर्थ की बुकिंग ऐसे की जा सकती है
‘बेबी बर्थ’ की बुकिंग यात्रा के दौरान ही कर सकते है. ट्रेन में मौजूद टीसी से बर्थ की मांग करनी होगी. पहले से इस बर्थ की बुकिंग नही होगी और अभी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी नही है. खास बात आपको बता दे कि इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा. 5 साल से कम उम्र के बच्चें के लिए यह सीट है.

Now baby berth will be arranged in the train

एक रिपोर्ट के अनुसार, बेबी बर्थ की लंबाई 770 मिमी, चौड़ाई 255 मिमी और ऊंचाई 76.2 मिमी है. लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर अतुल सिंह ने बताया कि ‘बेबी बर्थ’ को आसानी से स्टॉपर के माध्यम से फोल्ड किया जा सकता है. साथ बच्चे की सुरक्षा के लिए बर्थ पर पट्टियां भी लगाई गई हैं.

इसे भी देखे – पिछले 3 साल से बंद दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एसी ट्रेन आज से शुरू, सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन