How to Take Care of New Born Baby: मौसम बदलने के साथ ही कुछ जगहों पर ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम में होने वाले इस अचानक बदलाव को महसूस करके सभी के घरों में गर्म कपड़े बाहर निकल गए हैं. इस ठंड में New Born Baby का खासा ख्याल रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि बच्‍चे चाहकर भी बता नहीं पाते कि उन्हें ठंड लग रही है.

मौसम की ठंड और हवा से बचाने के लिए baby को सही तरह से ढकना या कपड़े पहनाना जरूरी होता है. इसके लिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि शिशु को सबसे ज्यादा ठंड किन अंगों में लगती है, ताकि आप उन अंगों को विशेष तौर पर मोटे कपड़े से ढकें या उनमें मोटा कपड़ा पहनाएं.

सिर को ढकना है जरूरी How to Take Care of New Born Baby
New born baby के सिर को हर समय ढक कर रखना चाहिए. इसका कारण यह है कि सिर का तापमान अगर कम होता है, तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है. इसलिए बच्चे को ठंड से बचाने के लिए टोपी पहनाएं या सिर को किसी कपड़े से ढककर रखें. यह भी ध्यान रखें कि शिशु की टोपी ज्‍यादा टाइट न हो और मुलायम कपड़े की हों.

तलवों से भी लग सकती है ठंड
हमारे शरीर का तापमान कंट्रोल करने में तलवे बड़े महत्वपूर्ण होते हैं. नन्हे शिशु भले ही सारे समय बिस्तर पर लेटे रहते हैं और जमीन पर पैर नहीं रखते हैं, फिर भी उन्हें तलवों से ठंड लग सकती है. इसलिए शिशु को मोजा पहनाना या पैरों की तरफ कपड़ा लपेटना जरूरी है. मोजा पहनाने से शिशु के तलवों के साथ-साथ पूरे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है.

नाक को गर्म रखें
नाक एक महत्वपूर्ण अंग है। ज्यादातर जर्म्स, बैक्टीरिया और हानिकारक धुंआ baby के नाक के रास्ते ही उसके शरीर में प्रवेश करते हैं, इसलिए शिशु के नाक की सुरक्षा करनी भी जरूरी है. मगर इसके लिए आपको शिशु की नाक को ढकना नहीं है, क्योंकि बहुत महीन कपड़ा भी उसको सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकता है. इसके बजाय यह करें कि शिशु की नाक को बीच-बीच में गर्म हाथों से सिंकाई करें या गर्म तेल से मसाज करें. कोशिश करें कि कमरे का तापमान बहुत कम न हो.


हाथों से ठंड
ठंड के मौसम में baby को कई बार हाथों से भी ठंड लग जाती है. इसलिए उनको हाथों में मुलायम दस्ताने पहनाएं और पूरी बांह के कपड़े पहनाएं, लेकिन ध्यान रखें कि रात में सुलाते समय शिशु के शरीर को (मुंह नहीं) कंबल से ढकें, तब दस्ताने न पहनाएं, अन्यथा शिशु की नींद प्रभावित हो सकती है.

शरीर को गर्म रखने के लिए मसाज करें
शिशु के शरीर को गर्म रखने के लिए तेल की मसाज बहुत फायदेमंद होती है. ठंडे मौसम में शिशु की मसाज के लिए सरसों का तेल बेस्ट होता है. अगर आपके शिशु को हल्की जुकाम या सर्दी लगने के लक्षण हैं तो आप सरसों के तेल में ही अजवायन और कटे हुए लहसुन के टुकड़े गर्म करके उस तेल से मालिश करें.

दिन में कम से कम 1 बार मालिश करना जरूरी है, लेकिन इसके लिए बहुत सुबह या बहुत रात का समय न चुनें। सबसे अच्छा समय है कि आप धूप में शिशु को लेकर उसके सारे कपड़े उतारकर मालिश करें, ताकि उसे ठंड भी न लगे और शरीर की मालिश भी हो जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus