नीरज काकोटिया, बालाघाट: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। ऐसे में इंसान से लेकर वन्य जीवों को भी पानी की बेहद जरुरत होती है। इसी वजह से बालाघाट जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क में भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने के लिए यहां के कर्मचारियों ने विशेष प्रबंध किए हैं। उन्होंने वन्यजीवों के लिए जल स्त्रोत बना दिया है, जिसमें वन्य जीव कभी नहाते तो कभी अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। नहाते और अटखेलिया करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कान्हा नेशनल पार्क मे भीषण गर्मी से वन्य प्राणियों को राहत दिलाने के लिए जहां एक तरफ प्राकृतिक जल स्त्रोत मौजूद हैं तो वहीं दूसरी तरफ कृत्रिम जल स्त्रोतों का भी विभाग द्वारा निर्माण किया गया है। जिसमे ग्रीष्म काल के दौरान पाइप लाइन से पानी उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही जहां पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं पहुंच पाती वहां टैंकरो से पानी उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही कान्हा नेशनल पार्क में सदाबहार शाल के वृक्ष भी यहां के वन्य प्राणियों को कुछ हद तक ठंडक का एहसाह दिलाते हैं।

पर्यटकों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

फिलहाल ऐसे ही बनाए गए कृत्रिम जल स्रोतों में वन्यप्राणी बाघ के बच्चों की मस्ती करते हुए तस्वीर सामने आई है। जहां वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक बाघ के साथ चार शावक पानी में नहाते और अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाघ के बच्चे कभी पानी मे नहाते हैं तो कभी अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। कान्हा नेशनल पार्क से आई यह खूबसूरत तस्वीर को सफारी करने पहुचे सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H