दंतेवाड़ा/बचेली। बचेली पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो आरोपियों से 38 किलो गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
बचेली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना मार्केट बचेली का घेना मंडल स्कूटी में ओड़िसा कोटपाड़ तरफ से बिक्री के लिए गांजा बचेली ला रहा है. सूचना पर चेक डेम नाला के पास पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग शुरू की, जिसमें घेना मंडल के स्कूटी में रखे बोरी से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया. मामले में 50 हजार रुपए कीमत के गांजा के साथ स्कूटी को जब्त कर घेना मंडल को विधिवत गिरफ्तार किया गया.
दूसरी कार्रवाई में बचेली पुलिस ने अँधेरी चौक के पास रहने वाला राजू उर्फ़ राजेन्द्र अग्रवाल के घर पर छापामार कार्रवाई कर 1 लाख 40 हजार रुपए कीमत का 28 किलोग्राम गांजा बरामद किया. सामग्री को लेकर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ही NDPS के प्रावधानों का पालन करते वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र अग्रवाल को विधिवत गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश राठौर के निर्देशन में निरीक्षक अमित पाटले, उपनिरीक्षक राजीव नाह,र उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सउनि के. सीमाचलम, आरक्षक विक्रांत साहू, राम प्रसाद कश्यप, हीरा लाल रात्रे, धरम देव सेठिया, भुनेश्वर भंडारी, भरत मरावी, खेम लाल रावटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें- मास्क लगाने से परहेज, कार्रवाई करने पर भड़की महिला, देखिए पूरा माजरा…