कोंडागांव:  पिछड़ा वर्ग समाज ने पेशा कानून में शामिल करने और 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर कोंडागांव की सड़कों में ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग 25 हजार की भीड़ की रैली निकाली गई थी.

चौपाटी ग्राउंड से क्लेक्टर कार्यलय होते हुए 4 किलोमीटर की लंबी रैली निकाली गई. आज जिलेभर से समाज के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया,  जिसमें पुरुषों से अधिक महिलाओं की संख्या थी.

https://youtu.be/JuqFEivgUWI

छत्तीसगढ़ में चल रहे पेशा कानून को लेकर एक वर्ग पहले से ही बस्तर में पेशा कानून लागू करने की मांग कर रहा है. वहीं आज पिछड़ा वर्ग के विशाल रैली के माध्यम से सरकार से मांग की.

सरकार से पेशा कानून और 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करके सरकार का ध्यान पिछड़ा वर्ग की ओर खींचा है. पिछड़ा वर्ग के लोगों का कहना है कि अगर सरकार अनसुनी करती है, तो आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दे दी है.

https://youtu.be/Pel_9CwRsFI

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला