केशव साहू, कसडोल। बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खैन्दा में जुड़वा बच्चों में से एक ने खेत में डालने वाली कीटनाशक दवाई खा ली. पॉइजन खाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुड़वा बच्चे शराब, गुटखा की लत के ग्रसित बताए जा रहे हैं.

कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में आज लोगो की भीड़ एकाएक अचानक बढ़ गई, भीड़ का कारण कुछ और नही बल्कि 18 साल पहले जन्मे खैन्दा गांव  जुड़वा बच्चे में से एक ने देर रात किसी अज्ञात कारणों से घर मे रखे खेत मे डालने कीटनाशक का सेवन कर लिया.

जिससे बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बच्चे जुड़वा हैं जिनके दो सिर चार हाथ हैं कमर से नीचे का हिस्सा बच्चों का जुड़ा हुआ है. साल 2001 में जन्मे ये दोनों बच्चे जन्म से शरीर से जुड़े हुए हैं.

बच्चों के माँ-बाप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बच्चों को शराब गुटखा की आदत लग चुकी है. परिजनों की जरा सी अनदेखी होने से बच्चे शासन से मिले साइकल लेकर बाहर निकल जाते हैं और लोगो से पैसे मांग कर अपनी गलत आदत को पूरी करते हैं. बीती रात गांव में मेला था जिसे देखने देर रात दोनों घर बाहर थे. घर आकर गुस्से में  खेत में डालने वाले कीटनाशक दवाई खाली थी जिससे इनकी तबियत बिगड़ गयी थी जिन्हें उपचार में लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.