सागर/अनूपपुर/सिवनी। मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। कहीं किराए के टीचर के भरोसे पढ़ाई हो रही है तो कहीं स्कूली बच्चे शिक्षक की बाइक धोते नजर आए। एक आवासीय हॉस्टल का तो बुहत ही बुरा हाल है। स्टूडेंट्स बाल्टी लेकर पानी लेने लाइन में लगने को मजबूर हैं।
दिनेश शर्मा, सागर। जिले की बंडा विधानसभा क्षेत्र के मंजला प्राइमरी स्कूल में पदस्थ टीचर मुन्ना लाल साहू स्कूल में पढ़ाने के लिए एक किराया का टीचर रखे हुये है। मीडिया में मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग जागा और जांच के आदेश दिये है।
सागर जिले के बंडा ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला मंजला में 2 शिक्षक हैं जिनमें से एक शिक्षक की ड्यूटी मझगुवा गांव के स्कूल में लगा दी गई। शेष एक शिक्षक हैं वे कभी कभार स्कूल आते हैं। उन्होंने अपनी तरफ से एक प्राइवेट शिक्षक (युवक) तो पढ़ाने के लिए रखा है जो बच्चों को पढ़ाकर समय पर स्कूल खोलकर बंद कर देता है। इस संबंध में सरपंच ने बताया कि शिक्षक मुन्ना लाल साहू कभी कभार दोपहर को स्कूल आते और हाजिरी डाल कर चले जाते हैं। शिक्षा अधिकारी अखलेश पाठक ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर आवासीय छात्रावास में पानी की किल्लत से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि छात्रावास में बिजली नहीं रहने से बिजली- पानी की समस्या से जुझना पड़ता है। पढ़ाई के समय बच्चों को काफी दूर पानी लेने जाना पड़ता है। बिजली नहीं रहने से छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जिससे आहत बच्चे अब यह कहने को विविश हो गए है कि ऐसी पढ़ाई किस काम की।
बता दें कि आवासीय हॉस्टल में लगभग 400 बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं। वहां पानी की समस्या है जिस कारण स्टूडेंट्स समय में स्कूल नहीं जा पाते हैं। विद्यालय प्रबंधन की मानें तो बिजली की समस्या के कारण मोटर पंप नहीं चल पाता। बिजली आने पर समस्या का समाधान हो जाता है।
निशांत राजपूत, सिवनी। जिले में सीएम राइज स्कूल के बच्चों से अपनी बाइक धुलवा रहे टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई का है। शाखादेही माध्यमिक स्कूल के शिक्षक बच्चों से अपनी बाइक धुलवा नजर आ रहे है। मास्टर जी ने चार बच्चों को काम पर लगाया था। वीडियो बनाने वाले शख्स को देखते ही मास्टर ने बच्चों को तुरंत स्कूल के अंदर बुला लिया।
अभी हाल ही में सिवनी के स्कूल में छतरी लेकर पढ़ाई करते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया था। अब ये वीडियो सामने आया है, इस मामले में जब हमने असिस्टेंट कमिशनर ट्राइबल से बात की तो उन्होंने बताया कि विभाग के सहायक संचालक और बीआरसी को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक