सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के 53 साल होने पर रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में ‘उम्मीद 2021’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे. इनके अलावा विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजक राजेंद्र जग्गी ने बताया कि बीते 2020 से व्यापारी बहुत ज्यादा भयभीत हुए है. वर्ष 2021 हर व्यापारी, हर परिवार के लिए एक अच्छा गुजरे, व्यापारियों का व्यापार बढ़े और 2021 में हमें फिर से परिवारिक माहौल में जीने का अवसर मिले. इस उद्देश्य से हमने कार्यक्रम का आयोजन किया है. एक तरह से व्यापारियों का पारिवारिक मिलन भी हो गया.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बहुत से व्यापारियों ने सेवा कार्य किए हैं. किसी ने खाना व कंबल बांटा है, इस तरह के व्यापारियों को कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा. हर साल हम यह कार्यक्रम करते हैं. मुंबई से भी हमने कलाकार बुलाए हैं, और वैक्सीन भी आ चुकी है, तो हम इस उम्मीद के साथ भी इस कार्यक्रम को कर रहे है कि कोरोना काल में जो दिन गया वो दिन हमें फिर से देखने को ना मिले.
कार्यक्रम में शामिल मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 2021 एक खास उम्मीद लेकर आया है. जिस प्रकार से 2020 में पूरे लोग कोरोना से ग्रसित थे, और साल भर परेशान थे. आज अगर 2020 गया है तो 2021 एक उम्मीद के साथ आया है. एक उमंग भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम है. संस्कृति मंत्री होने के नाते मैं यहां आया हूं. सबको उम्मीद जगाने और सभी को शुभकामनाएं देने मैं यहां मौजूद हुआ हूं.