स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। इस मैच में अगर ब्रावो का तूफान आया, तो एक ऐसा खिलाड़ी भी था जिसने आखिरी मूवमेंट में ऐसी पारी खेली, जिसने चेन्नई सुपरकिंग्स की झोली में जीत डाल दिया। लेकिन अब धोनी का वही मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
जब किसी टीम का मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाए, तो टीम की प्लानिंग में असर तो पड़ता ही है, और उस टीम को भी बड़ा झटका लगता है। जब आपकी टीम का कोई मेन बल्लेबाज जिसका किरदार टीम की रणनीति में अहम हो, ऐसे में टूर्नामेंट के एक मैच बाद ही उसका बाहर होना बहुत बड़ा झटका होता है। केदार जाधव आईपीएल के इस सीजन में पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्योंकि पहले मैच में केदार जाधव के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से जाधव पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं जो कप्तान धोनी समेत पूरी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है।
रोमांचक मुकाबले में ऐसे दिलाई थी जीत
केदार जाधव ने आईपीएल सीजन-11 के पहले ही मुकाबले में मैच विनिंग प्लेयर का रोल अदा किया था। जाधव मैच के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोट लगने की वजह से मैच से बाहर चले गए थे, और फंसे हुए मैच में ब्रावो संकटमोचक बनकर आए, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन मैच के आखिरी मोड़ पर ब्रावो भी पवेलियन लौट गए, तब भले ही चोटिल थे , लेकिन जाधव बल्लेबाजी के लिए उतर आए, आखिरी ओवर की शुरुआती 3 गेंद तो जाधव ने कुछ नहीं किया, चोट का दर्द उनके चेहरे पर देखा जा सकता था। लेकिन चौथे और पांचवें गेंद पर चमत्कार हो गया, केदार जाधव ने पहले चौथे गेंद पर छक्का लगाया, और फिर पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। और अपनी टीम की टूर्नामेंट में जीत से आगाज कराने में अहम योगदान दिया। लेकिन अनलकी रहे अब पूरे टूर्नामेंट से ही चोट के चलते बाहर हो चुके हैं।
जाधव के लिए बोले कोच
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने केदार जाधव के चोटिल होने के बाद उनके टूर्नामेंट से बाहर हो जाने पर कहा जाधव का इस तरह से बाहर होना टीम के लिए नुकसान है, मिडिल ऑर्डर में वो हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे।चेन्नई ने इस साल जनवरी में हुई नीलामी में जाधव को 7.8 करोड़ रुपए में खरीदा था।