मुंबई. फेमस सीरियल ‘महाभारत’ अपने सभी कलाकारों के नाम से जाना जाता है. लेकिन इस सीरियल से जुड़े एक कलाकार को लेकर अब एक बुरी खबर मिल रही है. महाभारत में ‘भीम’ की भूमिका निभाने वाले Praveen Kumar Sobti का निधन हो गया है. Praveen Kumar काफी समय से बीमार चल रहे थे.

बता दें कि Praveen Kumar Sobti ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले Praveen ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है.

भीम के किरदार से मिली पॉपुलैरिटी

‘महाभारत’ में भीम के किरदार में Praveen Kumar Sobti को लोगों ने खूब पसंद किया गया. लंबे-चौड़े Praveen Kumar Sobti ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी. इस सीरियल से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली.

इसे भी पढ़ें – पत्नी ने मरने से पहले बताई अपनी अंतिम इच्छा, पति के उडे़ होश, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग … 

खेल की दुनिया में लहराया था परचम

बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. खेल की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) की नौकरी भी मिली थी, लेकिन कुछ साल बाद Praveen Kumar Sobti ने एक्टिंग करने का मन बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

वहीं, पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है, जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं. उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़े रहे हैं. घर में पत्नी वीना उनकी देखभाल करती हैं.

इसे भी पढ़ें – Propose Day पर चाहिए अपने डियर वन का साथ, तो राशि के अनुसार पार्टनर को ऐसे करें प्रपोज … 

पंजाब सरकार से जाहिर की नाराजगी

पेंशन को लेकर Praveen Kumar Sobti ने पंजाब की सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में जितनी भी सरकारें आईं, सभी से उनकी शिकायत है. जितने भी एशियन गेम्स या मेडल जीतने वाले प्लेयर थे, उन सभी को पेंशन दी गई, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं दिया गया. वह ऐसे अकेले एथलीट थे, जिन्होंने कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट किया. फिर भी पेंशन के मामले में उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ. अपनी इस शिकायत को लेकर Praveen Kumar Sobti काफी चर्चा में रहे थे.