दिल्ली. State Bank of India के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर निकलकर आ रही है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट (BSBD) से जुड़े कई नियमों में अब बदलाव कर दिया है. इन नियमों के तहत अब चेकबुक जारी करने और कैश निकासी को लेकर अब अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

1 जुलाई से लगेगा कई सर्विसेज पर चार्ज

बता दें कि SBI के नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से लागू होंगे. आपको बता दें कि जीरो बैलेंस वाले बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) गरीबों के लिए खोला जाता है, अब उन्हें कई सेवाओं के लिए नए चार्ज देने होंगे, तो चलिए एक-एक करके समझते हैं क्या हैं वो चार्जेस.

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड में ऐसा क्या हुआ की शरमा गए Virat Kohli, खुद ही शेयर किया Video…

4 बार मुफ्त, इसके बाद कैश निकालने पर चार्ज 

1 जुलाई से बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारक ब्रांच या ATM से महीने में चार बार बिना शुल्क के पैसे निकाल सकेंगे, इसके बाद बैंक के सभी कैश निकासियों पर चार्ज देन होगा, चाहे वो कैश SBI के ATM से निकाला गया हो या फिर गैर SBI से. ये चार्ज प्रति निकासी 15 रुपए प्लस GST होगा. याद रहे की ये सीमा ATM और ब्रांच को मिलाकर है.

बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों को साल में एक ही चेकबुक फ्री मिलेगी जिसमें 10 चेक होंगे, इसके बाद अगर वो 10 चेक वाली नई चेकबुक चाहते हैं, तो उन्हें 40 रुपए प्लस GST का शुल्क अदा करना होगा. अगर 25 चेक वाली नई चेकबुक चाहते हैं तो उन्हें 75 रुपए प्लस GST का भुगतान करना होगा. अगर कोई इमरजेंसी है और आपको तुरंत ही चेकबुक चाहिए तो 10 चेक वाली चेकबुक के लिए आपको 40 रुपए की बजाय 50 रुपए प्लस GST का पेमेंट करना होगा. लेकिन सीनियर सिटिजंस को चेकबुक पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़ें- Bank Holiday : जून माह में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए पूरी लिस्ट…

वित्तीय लेन-देन होगा फ्री

SBI और गैर-SBI बैंक शाखाओं में BSBD खाताधारक अगर गैर-वित्तीय लेनदेन करते हैं तो उनसे किसी तरह का चार्ज नहीं वसूला  जाएगा. अगर खाताधारक NEFT, RTGS जैसे माध्यमों से ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा.

State Bank Of India- SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) जीरो बैलेंस खाता होता है, जो समाज के गरीब वर्ग के लिए खोला जाता है. ताकि उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा सके. इस अकाउंट पर ज्यादातर सेवाएं फ्री होती हैं, जैसे खाता निष्क्रिय है और दोबारा चालू कराना है तो इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता, खाता अगर बंद करना है तो भी चार्ज नहीं लगता है. इन खाताधारकों को एक बेसिक Rupay ATM Debit Card भी मिलता है, जो बिलकुल फ्री होता है, इस पर कोई मेनटेनेंस चार्ज नहीं देना होता. जबकि सामान्य खातों पर मेनटेनेंस चार्ज लगता है.