नेटफ्लिक्स (Netflix) जो एक बार एक तेजी से बढ़ती स्ट्रीमिंग दिग्गज थी, अब अपने यूजर्स को कीमतों में बढ़ोतरी का सामना कर रही है. हाल ही में, कंपनी ने पासवर्ड शेयर करने पर प्रतिबंध लगाने और विज्ञापन-समर्थित योजनाओं को पेश करने की घोषणा की. अब यह कथित तौर पर अपनी एड-फ्री प्लान्स की कीमतों को भी बढ़ाने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स कई ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिसकी शुरुआत अमेरिका और कनाडा से हो सकती है.

लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए राहत की खबर यह है कि इसकी शुरुआत कंपनी यनाइटेड स्टेट और कनाडा से करेगी. अगर योजना सही रही तो बाद में इसे भारत समेत दूसरे देशों में लागू किया जा सकता है. नेटफ्लिक्स की तरफ से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में कितने रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी इस बारे में रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है. न ही इस बात का खुलासा किया गया है कि कंपनी कब से नई प्राइसिंग को लागू करेगी.

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पिछले साल ही अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. पिछले कुछ महीनों में नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए हैं. कुछ महीनों पहले ही नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा को बंद कर दिया था. अगर कोई यूजर अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के पासवर्ड को शेयर करना चाहता है तो उसे 7.99 डॉलर का भुगतान करना होगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें