स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है तीन मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को सिडनी में खेला जाएगा लेकिन टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह आ रही है कि रविंद्र जडेजा को जो सीरीज के पहले T20 मैच में चोट लगी थी सिर में चोट लगना फिर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से वह बाहर हो सकते हैं अपने करियर का 50 वां टेस्ट मैच खेलने की दहलीज पर खड़े रविंन्द्र जडेजा कम से कम 3 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे मतलब एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट वह नहीं खेल पाएंगे इसके अलावा हैमस्ट्रिंग चोट गंभीर होने पर वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी कनक्शन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को 7 से 10 दिन आराम दिया जाता है जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेल सकेंगे उन्होंने कहा कि यह संभव ही नहीं है कि प्रैक्टिस मैच खेले बिना टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे, कनक्शन से ज्यादा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जडेजा को एक टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा अगर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं या फिर उनकी चोट और सीरियस होती है और अगर वो टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ सकती है वजह है रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी शानदार चल रही है बहुत ही अच्छे फॉर्म में खेल रहे हैं वनडे सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी लय में नजर आई तो T20 सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी लय में नजर आई और उससे भी बड़ी बात यह है कि टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा जिस तरह के ऑलराउंडर है वह टीम को बैलेंस करते हैं काफी किफायती साबित होते हैं रविंद्र जडेजा गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं और फील्डिंग भी उनकी शानदार है ऐसे में अगर रविंद्र जडेजा टेस्ट सीरीज के किसी भी मुकाबले से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा और जब ऐसा खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में चल रहा हो तब तो बहुत ही बड़ा झटका है.