पिछले कुछ सालों से इंटरनेट पर बहुत सारा कंटेंट फ्री में दे रहा है. दुनिया में हर कोई इसे हर रोज इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन कहते हैं न की दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता. धीरे-धीरे अब हर तरह का कंटेंट प्रीमियम होता जा रहा है और यूजर्स से कंटेंट के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. OTT Platform के बाद अब आपको यूट्यूब (YouTube) देखने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे. जल्द ही आपको YouTube पर वीडियो देखने के लिए भुगतान करना होगा.

अभी YouTube Premium के लिए पैसे लगते हैं

बता दें कि YouTube Premium को 2018 में लॉन्च किया गया था. प्रीमियम सर्विस के तहत YouTube के यूजर्स को एड-फ्री सर्विस मिलती है. इसके अलावा बैकग्राउंड में भी म्यूजिक प्ले करने का ऑप्शन है, लेकिन अब इसमें भी बड़ा बदलाव होने वाला है. अब आपको YouTube के 4K वीडियो देखने के लिए पैसे देने होंगे.

इसे भी पढ़ें – आज से शुरू होगा JIO का 5G बीटा ट्रायल, इन 4 शहरों में लॉन्च किया जाएगा सर्विस …

फिलहाल यूट्यूब पर यूजर्स 4K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो को विज्ञापनों के साथ फ्री में देखते हैं, लेकिन जल्द ही यह सर्विस बंद होने वाली है, हालांकि यूट्यूब ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि वे फिलहाल फ्री में सिर्फ 1440 पिक्सल वीडियो ही देख पा रहे हैं. 2140 पिक्सल से ज्यादा के वीडियो के लिए प्रीमियम सर्विस लेने को कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – कार लेने की सोच रहे तो रुकिए ! ये SUV देती हैं जबरदस्त माइलेज,1 लीटर में दौड़ेगी 28 KM…

यूट्यूब का यह फैसला यूजर्स को काफी महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि आज भारतीय बाजार में 4K टीवी की भरमार है. शहरों में आपको हर घर में 4K टीवी मिल जाएगी और लोग इन टीवी पर सिर्फ 4K वीडियो ही देखते हैं. YouTube के इस फैसले के बाद उन्हें Amazon Prime Video और Netflix जैसे YouTube के लिए भी पैसे देने होंगे. इसके अलावा YouTube किसी भी वीडियो से पहले 10 ऐसे विज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है, जिन्हें स्किप नहीं किया जाएगा.

Premium की कीमत

बता दें कि YouTube Premium का बेसिक प्लान 129 रुपए महीने का है. वहीं, तीन प्लान की कीमत 399 रुपए और सालाना प्लान 1,290 रुपए है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलता है.