संजय विश्वकर्मा, उमरिया।। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटन शुरू होने से पहले ही बाघ प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मगधी बीट के कक्ष क्रमांक 280 में बाघ की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाघ की मौत की आशंका जताई जा रही। एनटीसीए की गाइडलाइन के हिसाब से बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।

बड़ी खबरः कलेक्टर जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास, महिला ने खुद पर उड़ेला केरोसिन, इस काम के लिए लगा रही चक्कर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के उत्तर मगधी के कक्ष क्रमांक 280 में संदिग्ध परिस्थिति में बाघ का शव मिला है। जानकारी के अनुसार बाघ की उम्र 5 से 10 वर्ष बताई जा रही है। बाघ की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड से सर्चिंग कराई गई है। फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाघ की मौत की आशंका भी जताई जा रही। घटना स्थल के करीब आकाशीय बिजली गिरने के कारण पेड़ फटा मिला है।

‘जमाना लड़कियों के लिए ठीक नहीं’, इंदौर की बेटी NIT त्रिची कॉलेज से लापता, 4 पन्नों के लेटर में बयां किया दर्द, 15 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

घटना के बाद डॉक्टरों की विशेष टीम ने बाघ का पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों ने बाघ का अंतिम संस्कार करवाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m