सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। कई बार कहा जाता है कि आज दिन खराब है, लेकिन इस चोर की रात खराब थी. पहले तो एसडीएम के घर धावा बोला, सोते हुए एसडीएम को बंधक बनाकर रुपए-पैसों की तलाश शुरू की. कुछ नहीं मिला तो चावल-दाल सहित करीबन 20 हजार रुपए का घरेलू सामान चोरी कर ले भागा. चोरी के सामानों की ठीक से जायजा भी नहीं ले पाया होगा कि पुलिस ने दो घंटे में चोर को धर दबोचा.

बात कुसमी एसडीएम एके लकड़ा की हो रही है, बीती रात करीबन तीन-चार बजे चोर ने किचन की खिड़की में लगे रॉड को तोड़कर चोर घर के अंदर घुसा. सो रहे एसडीएम को बंधकर बनाकर घर में रुपए-पैसों की पड़ताल शुरू की. कुछ नहीं मिला तो दाल-चावल सहित करीबन 20 हजार रुपए का घरेलू सामान लेकर भाग गया. इधर एसडीएम ने किसी तरह अपने ड्राइवर को फोन कर बुलाया, जिसने दरवाजा तोड़कर उन्हें निकाला.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में दृष्टिहीन महिला बैंक अफसर से दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा…

इस मामले में कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को रवाना किया था. 2 घंटे के अंदर चोर को भी पकड़ लिया गया है. चोर ने घर में रखे चावल-दाल, घरेलू सामान सहित लगभग 20 हजार की चोरी को अंजाम दिया था. अभी तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. इस कारण मामला पंजीबद्ध नही किया जा सका है. मामले में एसडीएम अजय किशोर लाकड़ा ने बताया पूरे दिन बैठक में व्यस्तता के कारण पुलिस को लिखित सूचना नहीं दे सका हूं, मीटिंग समाप्त होते ही मैं खुद इसकी शिकायत थाने में दर्ज करूँगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक