शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चार की बच्ची से बैड टच का मामला सामने आया है। युवक चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को जंगल की तरफ ले गया था। वहीं रास्ते से गुजर रही महिला ने बच्ची को रोते हुए देखा। खुद को फंसता देख आरोपी मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे इंद्रपुरी में रहने वाली राखी मिश्रा अपने घर जा रहीं थी। इसी दौरान जंगल के पास एक युवक के साथ बच्ची रोते हुए दिखाई दी। राखी ने उसे रोककर बच्ची से पूछताछ की तो साथ वाला लड़का भाग गया। राखी ने बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे एम्स से चेकअप करवाकर लौट रही थी। इंद्रपुरी से एम्स आने वाली सड़क पर जहां खाली क्वॉटर्स बने हैं, उसकी सड़क पर बच्ची रोते हुए दिखाई दी।
राखी ने बताया कि वह एक युवक के साथ थी और बच्ची की अंडरवियर बच्ची के हाथ में थी। जब मैंने युवक से पूछा तो वह भाग निकला। इसके बाद राखी बच्ची को लेकर पिपलानी थाना पहुंची और बच्ची के परिजनों से संपर्क किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन कई तरह के सवाल उठ रहे है। ये वहशी दरिंदे चार साल की मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे है। आखिर ये हो क्या रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला: कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट, 40-50 फीट हवा में उड़े मारुति वैन के टुकड़े
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक