दिल्ली. तेज धुप और गर्मी के बीच अब मौसम ने एक बार फिर करवट बदल लिया है. अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली व आस पास के राज्यों में धूल भरी आंधी और गर्जना के साथ वर्षा के आसार है.
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के बाद से तापमान में थोड़ी गिरावट आ गई है. इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली और वहां का मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली में गरज चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलीं. इससे पहले गुरुवार की सुबह में गर्मी रही क्योंकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक था.
इसे भी पढ़ें- MK Stalin ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पहली बार मंत्री बनेंगे इतने सदस्य…
कैसा रहेगा देश में मौसम का हाल, किन राज्यों में होगी बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में 7 और 8 मई को वर्षा हो सकती है. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही एक दो स्थानों पर तेज वर्षा संभव है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है.
Read this- Chhattisgarh: Chaos at Anganwadi in Bhatagaon After Official Denies Jabs to Middle-Class Individuals
इन राज्यों में हुई बारिश
गुरुवार को अचानक बदले मौसम का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला है. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, मेघालय, असम, सिक्किम, हिमाचल, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
वहीं राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है. साथ ही इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें