धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले निवाड़ी जिले के प्रभारी और कांग्रेस नेता दामोदर यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बीजेपी पर हमला करते-करते दामोदर यादव ने अधिकारियों को ‘नालायक’ कह दिया। अधिकारियों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के बाद कांग्रेस नेता दामोदर दास यादव ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद इन्हें सबक सिखाएंगे। वे यहीं नहीं रुके दामोदर यादव ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला करते हुए उन्हें मच्छर बता दिया।  

MP में महिला पुलिसकर्मी से मारपीट और बदसलूकी: पुलिस वालों ने ही जूतों से पीटा, गाली-गलौज कर फाड़ी वर्दी, दर्द बयां करते हुए लगाई न्याय की गुहार

कलेक्टर और निगमायुक्त को कहा नालायक 
कांग्रेस नेता दामोदर यादव कमलनाथ की संदेश यात्रा लेकर निवाड़ी-ओरछा पहुंचे थे। इस दौरान वे मीडिया से चर्चा करते हुए मोबाइल में एक फोटो दिखाते हुए कहा कि “यह कल सतना में हुए आरएसएस के कार्यक्रम का एक फोटो है। इस फोटो में सतना कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और आरएसएस के ध्वज को प्रणाम कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को मैं नालायक नहीं कहूं तो क्या कहूं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे अधिकारी नालायक ही हैं।  शपथ लेकर जनता की सेवा के लिए बैठे है जनता के पैसे से पगार लेते हैं और किसकी बजा रहे हैं आरएसएस की।”

महाराष्ट्र के मंत्री पहुंचे अलीराजपुर: मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कमलनाथ पर भी किया कटाक्ष, बोले- 1500 रुपए के झांसे में ना आए

ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाना पड़ेगा 

दामोदर यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तो समझाना पड़ेगा। कमलनाथ और हमारी पार्टी के नेता तभी बोलते है जब अति हो जाती है और ये अति कर रहे है। ऐसे अधिकारियों को हम हमारी सरकार आने के बाद सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि  कि गृहमंत्री और लोकल विधायक ने भय का वातावरण बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जो भारत को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से नहीं डरी, तो इन मच्छरों से क्या डरेगी। अचानक बात घुमाते हुए उन्होंने कह दिया कि मैं जानता हूं कि जनता की ताकत के सामने ये सब मच्छर ही है।

प्रख्यात विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का विवादास्पद बयान: बोले- ‘देश में जब तक एक भी मुसलमान है, तब तक भारत पाकिस्तान का विभाजन है अधूरा’

सिंधिया के जाने से मजबूत हुई स्थिति

मीडिया से चर्चा के दौरान दामोदर यादव ने साफ कह दिया कि सिंधिया के जाने से हमारी स्थिति मजबूत हुई है। क्योंकि सिंधिया के रहने से पार्षद का टिकट भी सिंधिया के यहां से मिलता था। इसका बड़ा प्रमाण यह है कि इतने सालों में हम ग्वालियर निगम चुनाव नहीं जीते लेकिन सिंधिया के जाने के बाद हम ग्वालियर और मुरैना निगम कांग्रेस जीती है। सिंधिया को भाजपा ने उनकी हैसियत बता दी, इसके लिए भाजपा को धन्यवाद।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus