मनीष राठौर, राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली कटौती और भारी भरकम बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने उदबोधन के दौरान अपना आपा खो दिया। उन्होंने मंच से ही एक अफसर का सरनेम लेकर और टीआई को खुलेआम धमकी दे डाली।

कहा कि पूर्व में खिलचीपुर में विशेष समुदाय के लोगों की गुमटियों पर आगजनी हुई थी, जिसमें अभी तक सिर्फ 2 लोगों को पकड़ा है। मैं पुलिस को चेता रहा हूं गोर साहब, टी आई साहब सुन लो, तुम्हारी ऐसी की तैसी कर देंगे अगर खिलचीपुर का अमन चैन बिगड़ा तो। हमारे यहां अगर गतिविधि हुई और आप इन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बचाने की हरकत करोगे तो सही साठ कर देंगे। सब पर कार्रवाई करो जो दोषी है। यह भी देखों की इनके पीछे किन किन भाजपाई का हाथ है, उन्हें भी जेल में डालो। करवाई सही होनी चाहिए, नहीं तो सुन लो, आज के बाद कल आता है कल के बाद परसो फिर देखेंगे क्या होगा।

Read More: CM शिवराज ने आज मॉर्निंग बैठक में दिखाए सख्त तेवरः कहा- अपराध नियत्रंण के लिए अधिकारियों को फ्री-हैंड, इधर OBC महासभा का आज प्रदेश बंद आह्वान

कहा मैने आज तक किसी आईपीएस आईएएस अधिकारियों को चपरासी की तरह काम करते नहीं देखा।मजबूर है वो, आप लोग जनसेवक हो, जनसेवक का कर्त्तव्य निभाओं नेताओं और मंत्रियों की चमचागिरी मत करो। कहा सही को सही बोलने की क्षमता रखों।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus