आशुतोष तिवारी, रीवा। हमेशा विवादित बातें बोलने और विवादों में रहने सांसद ने फिर अजीब बातें कही है। रीवा में सांसद जर्नादन मिश्रा के एक बयान से ना केवल पूरा ब्राह्मण समाज गुस्से में है बल्कि आईएएस भी नाराज हो रहे है। बडबोले सांसद नें विवादित भाषण देते हुए कर्मकांड करने वाले ब्राह्मणों के ज्ञान पर सवाल खडे़ किए है। वहीं राजनीति में सक्रिय रहने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ मारना, कॉलर पकडना और कमिश्नर को कुर्सी से गिराना अपनी नेतागिरी का हिस्सा बताया है। सांसद ने कहा ऐसा करने से साल दो-साल के लिए नेतागिरी फिक्स हो जाती है।

रीवा संसदीय सीट के सांसद जर्नादन मिश्रा ने एक बार फिर आश्चर्य चकित बयान दिये है। सांसद ने भरे मंच में कहा यहां के ब्राह्मण कर्मकांड और शादी ब्याह करने वालों को ज्ञान नहीं है। उनके ज्ञान को बढ़ाना होगा, इसके लिए वह दक्षिण भारत के ब्राह्मण लायेगें। सांसद के इस भाषण से लोग हैरान है।यह क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य है और परंपरागत ब्राह्मण मंदिरों में पूजा पाठ के साथ ही कर्मकांड का काम कर जीविकोपार्जन करते है। इतना ही नहीं सांसद ने अपने राजनीतिक जीवन की जानकारी देते हुए बताया कि राजनीति में कलेक्टर का कॉलर पकड़ा और कमिश्नर को कुर्सी से गिरा दो।

इसलिए हम अक्सर इंतजार करते थे कि जब कोई नया कलेक्टर आये तो उसकी कलर पकड लेते, उसे थप्पड़ मारते और कमिश्नर को कुर्सी से गिरा देते। ऐसा करने से साल दो साल के लिए नेतागिरी फिक्स हो जाती थी। सांसद जर्नादन मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवतशरण माथुर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे। सांसद ने कहा कि मैने भाजपा की रीति नीति का पालन किया है मेरे जीवन के भगवतशरण माथुर और समाजसेवी नेता यमुना प्रसाद शास्त्री प्रेरणा स्रोत रहे है।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सांसद सुर्खियों में आए है। हाल ही में सांसद ने कचरा गाड़ी को आग लगाने वाले को फांसी की मांग की थी। इतना ही नही आईएएस को जमीन में दफनाने और मोदी जी की दाढ़ी से मकान गिरने के बयान देकर चर्चित रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus